गोड्डा। युवा कभी परास्त नहीं हो सकते-पी के विद्यार्थी, यह बाते संथाल परगना विकास मंच के केन्द्रीय सचिव प्रदीप कुमार विद्यार्थी ने कही,उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में युवाओ मे जवाबदेही बढी है, श्री विद्यार्थी ने संथाल परगना विकास मंच द्वारा लोकसभा चुनाव के महापर्व में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूकता करने के अभियान में युवाओ से बढ-चढकर हिस्सा लेने की अपील की.उन्होंने कहा कि युवा न तो निराश हो सकते हैं नही परास्त.उन्होंने कहा कि आज भी60-70 प्रतिशत मतदान को ही पर्याप्त नही मानते हुए शत-प्रतिशत मतदान को सफल बनाने के लिए जनता को जागरूक करने पर बल दियाउन्होंने कहा लोकतंत्र के महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान होने पर ही सभी समस्याओं का समाधान होने की बात की.
This post has already been read 6902 times!