Bihar Board Matric Result 2019: 3 लाख से ज्यादा छात्र फेल, 18 हजार से ज्यादा कंपार्टमेंट


BSEB Bihar matric Result 2019: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2019 ( bihar board result 2019) जारी हो गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 के परीक्षाफल में कुल 80.73 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो पिछले वर्ष 68.89 प्रतिशत था। इस प्रकार, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 में कुल 11.84 प्रतिशत विद्यार्थी पिछले वर्ष की तुलना में अधिक उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों में कुल 3,14,813 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 18,789 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है, जिसकी परीक्षा मई में होंगी।

आपको बता दें कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2019 में कुल 16,35,070 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 8,08,736 छात्र तथा 8,26,334 छात्राएं थी। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में बैठने के लिए कुल 16,60,609 विद्यार्थियों (8,22,842 छात्र तथा 8,37,767 छात्राएं) ने परीक्षा फॉर्म भरा था। परीक्षा में सम्मिलित कुल 221 विद्यार्थियों को नकल के कारण परीक्षा से निष्कासित किया गया। परीक्षा में कुल 2,90,666 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,56,131 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 4,54,450 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2019 में कुल 13,20,036 विद्यार्थी (छात्र-6,83,990 एवं छात्राएं- 6,36,046) उतीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 80.73 प्रतिशत है।

उल्लेखनीय है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2019 का आयोजन राज्य के 1,418 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच कदाचारमुक्त तथा पूरी कड़ाई एवं शांतिपूर्ण वातावरण में किया गया था। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के परीक्षाफल के महत्पूर्ण विशलेषण निम्नवर्ती है:

परीक्षा फॉर्म भरे हुए कुल परीक्षार्थियों की संख्या

छात्रों की संख्या – 8,22,842

छात्राओं की संख्या – 8,37,767

कुल संख्या – 16,60,609

परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थी –
छात्रों की संख्या – 8,08,736

छात्राओं की संख्या – 8,26,334

कुल संख्या – 16,35,070

उत्तीर्ण छात्र उत्तीर्ण का प्रतिशत

प्रथम श्रेणी

छात्र – 1,82,210

छात्रा 1,08,456

कुल 2,90,666

द्वितीय श्रेणी

छात्र – 2,89,316

छात्रा 2,66,815

कुल 5,56,131

तृतीय श्रेणी

छात्र – 2,05,631

छात्र – 2,05,631

छात्रा 2,48,819

कुल 4,54,450

कंपार्टमेंट आने वाले परीक्षार्थी

छात्र 6,833

छात्रा 11,956

कुल 18,789

कुल उत्तीर्ण – 13,20,036 (80.73%)

कुल उत्तीर्ण छात्र 6,83,990

कुल उत्तीर्ण छात्राएं 6,36,046

कुल असफल – 3,14,813

लम्बित परीक्षाफल – 179

कुल निष्कासित – 221

This post has already been read 9585 times!

Sharing this

Related posts