जयपुर : ऐतिहासिक और खूबसूरती की मिसाल पिंक सिटी घूमने का आनंद लें…

अगर आप फैमिली के साथ घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये सलाह आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। इस बार ऐतिहासिक और खूबसूरती की मिसाल पिंक सिटी जयपुर घूमने का आनंद लें। राजस्थान की राजधानी जयपुर ट्यूरिस्ट की पसंदीदा जगह है।

Jaipur Hawa Mahal

यहां कई डेस्टिनेशन्स हैं जिन्हें देखने के लिए जयपुर फैमिली टूर का प्लान बना सकते हैं। जयपुर में हवामहल, जंतर-मंतर, सिटी पैलेस, अल्बर्ट हॉल, चिड़ियाधर, आमेर किला, जयगढ, नाहरगढ, जलमहल, खोल के हनुमानजी, बिड़ला मंदिर, गलता तीर्थ। ये कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आपको जरूर घूमना चाहिए। आप सुबह सात बजे से 11 बजे तक और शाम को तीन बजे से छह बजे के बीच इन जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं।

और पढ़ें : सर्दी और क्रिसमस के दौरान विदेश यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार न्यूजीलैंड भी घूम आइए…

Advertisement

अगर आप घूमने जाएं तो कम से कम तीन दिन का कार्यक्रम बनाएं। जो भी जगहें आपको देखनी हैं उनकी लिस्ट बना लें। इससे समय की बचत होगी। जैसे हवामहल, जंतर-मंतर, सिटी पैलेस पास-पास है इन्हें एक वक्त में देख लें। इसी तरह अल्बर्ट हॉल, चिड़ियाघर, बिड़ला मंदिर, मोती डूंगरी गणेश मंदिर को आप एकसाथ देख सकते हैं।

इसे भी देखें : भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को ‘जन-जातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा

Aamer

आमेर, जयगढ और नाहरगढ देखेने का कार्यक्रम एक साथ रख सकते है। खोले के हनुमानजी और गलता तीर्थ को देखने आप शाम के बाद भी जा सकते हैं। ये रात को नौ बजे तक खुले रहते है या फिर सुबह स्मारक खुलने से पहले इन्हें देखने जा सकते हैं।

This post has already been read 116926 times!

Sharing this

Related posts