चतरा : जिला पुलिस को एक फिर अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 5 किलो गीला अफीम और 987 किलो डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसपी ऋषभ झा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की भांगकोरवा के जंगल में अवैध अफीम डोडा बेचने के उद्देश्य से एक ट्रक में ट्रेक्टर से लाकर लोड किया जा रहा है।
और पढ़ें : प्यार के जाल में फंसा कर ठगने वाला फर्जी सेना का अफसर पहुंचा सलाखों के पीछे
सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम ने भांगकोरवा जंगल में छापामारी अभियान चलाया। जिसमें 42 प्लास्टिक के बोरा में रखें 987 किलो डोडा जप्त किया। वहीं लोड कर रहा एक व्यक्ति भागने में सफल रहा।
इसे भी देखें : एक तरफ धोनी को बधाई तो दूसरी ओर अभिनेता दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि, समेत पांच ख़बरें
वहीं दूसरी कारवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में ग्राम मायापुर से रामदेव कुमार साहू पिता बर्जुन साव के पास से 5 किलो गिला अफीम, 2 किलो अफीम में मिलाने वाला केमिकल और 20 हजार नकद बरामद किया है। उक्त दोनों घटना में अलग अलग कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
This post has already been read 27740 times!