मैथिली कवि कृष्णमोहन झा मोहन के दूसरे काव्य-संग्रह ‘दकचल समय पर रेख’ का लोकार्पण

वरिष्ठ साहित्यकार केदार कानन ने कहा, ” जन – सरोकारी चेतना का आह्वान करती हैं मोहन की कविताएं”

रांची, 31 अक्तूबर : हर समय का अपना एक प्रमुख एवं नियंता स्वर होता है, उसी तरह हमारे समय का प्रमुख स्वर राजनीति और बाजार है। मौजूदा समय की राजनीति और बाजारवादी छल – छद्म को समझे बिना न तो आज की कविता को समझा जा सकता है और न समाज को। कृष्ण मोहन झा मोहन की कविताएं मौजूदा दौर की इन्हीं दो प्रमुख स्वरों की पड़ताल करती है और जन – सरोकारी चेतना का आह्वान करती हैं। यही वजह है कि उन्हें रोटी की परतों में बाजार झांकता हुआ नजर आता है। ये बातें मैथिली कवि कृष्ण मोहन जी मोहन के दूसरे काव्य संग्रह – ‘दकचल समय पर रेख’ के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार केदार कानन ने कही। उन्होंने बताया कि कभी मोहन सजग कवि हैं जो स्थानीयता से लेकर वैश्विक परिघटनाओं पर बारीक नजर रखते हैं और उनका अपनी कविता में रचनात्मक उपयोग करते हैं।

इसे भी देखे : Ranchi : दिवाली में करें घर और दुकान का decoration | decorative समान के लिए पधारें…

गौरतलब है कि मैथिली साहित्यकार कृष्ण मोहन झा मोहन की कविताओं का दूसरा संग्रह हाल ही में अंतिका प्रकाशन से छपा है, जिसका लोकार्पण कडरू स्थित एजी कॉलोनी में उन्हीं के आवास पर शहर के प्रबुद्ध साहित्यकारों एवं साहित्य प्रेमियों की मौजूदगी में हुआ।

इसे भी पढ़े : कहानी : पार्थ और आर्य की दोस्ती

इस अवसर पर साहित्यकार डॉक्टर नरेंद्र झा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि लेखन की दुनिया में देर से पदार्पण करने के बावजूद मोहन जी ने मैथिली कविता में दुरुस्त हस्तक्षेप किया है और मौजूदा समय के सवालों से मुठभेड़ करते हुए राजनीतिक सजगता का परिचय दिया है।

इसे भी देखे : त्यौहार की खरीददारी आद्या बुटीक के साथ…! सबसे सस्ता का वादा, क्वालिटी बेमिशाल

लेखक अमरनाथ झा ने कहा कि मोहन जी का पहला संग्रह ‘ग्लोबल गांव सँ अबैत हकार’ प्रकाशित हुआ था, जिसमें उन्होंने भूमंडलीकरण का मिथिला के गांव – समाज पर पड़ने वाले प्रभावों को रेखांकित किया था और जब इस दूसरे संग्रह – ‘दकचल समय पर रेख के जरिए’ वह मौजूदा समय की विसंगतियों और विडंबनाओं को रेखांकित कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े : रामसेतु (Ramsetu)पुल कहां है? रामसेतु (Ramsetu) के बारे में जानकारी. रामसेतु (Ramsetu) का रहस्य क्या है? क्यों मसहुर है रामसेतु (Ramsetu)? क्या है इतिहास?

मैथिली के वरिष्ठ लेखक हितनाथ झा ने कहा कि मोहन उन कवियों की तरह नहीं हैं जो सिद्ध होने से पहले ही प्रसिद्ध हो जाते हैं। लेखन की दुनिया में देर – सबेर का कोई मतलब नहीं होता है बल्कि रचनाकार का नजरिया ही मायने रखता है और इनकी कविताएं इस मामले में खरा उतरती हैं।

इसे भी पढ़े : 23 मार्च: देश के इतिहास का दुखद दिन

advt

दूरदर्शन रांची केंद्र के पूर्व निदेशक प्रमोद कुमार झा ने कहा कि कवि समकालीन मैथिली कविता में जरूरी हस्तक्षेप कर रहे हैं और साहित्य को अपनी सक्रिय रचनात्मकता से समृद्ध कर रहे हैं। उम्मीद है, उनके इस नए संग्रह का भी मैथिली पाठक व्यापक रूप से स्वागत करेंगे।

इसे भी पढ़े : व्यंग्य : प्याज मांग कर जलील न हों

कवियत्री सुस्मिता पाठक ने कहा कि कवि की काव्यभाषा जीवंत है और पाठकों को रचनात्मक आशीर्वाद प्रदान करती हैं। उनकी कविताएं पाठकों को समकालीन देश – काल के प्रासंगिक सवालों से जूझने के लिए बौद्धिक स्तर पर मजबूती प्रदान करती है। अंत में कृष्णमोहन झा मोहन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सब के प्रति आभार जताया।

This post has already been read 135414 times!

Sharing this

Related posts