राँची के तत्वाधान में मनाई जा रही श्री श्याम फाल्गुन सतरंगी मोहत्सव के आज तीसरे और अंतिम दिन दिनाँक 15 मार्च 2022 को फाल्गुन शुक्ला द्वादशी के दिन अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में श्री श्याम प्रभु का अत्यंत मनोहरी श्रृंगार किया गया । प्रातः से ही भक्तों की भीड़ श्री श्याम प्रभु का दिव्य दर्शन के लिये उमड़ पड़ी । द्वादशी ई पावन दिन श्री श्याम प्रभु को 151 सवामणी का भोग अर्पित किया गया ।
सम्पूर्ण दिवस राजस्थानी भेषभूषा में बड़ी संख्या में महिलायें सपरिवार के साथ मन्दिर आकार श्री श्याम प्रभु का दिव्य दर्शन प्रापत कर रहीं थी । इस अवसर पर भक्तगण कतारबृद्ध होकर पावन ज्योत में आहुति प्रदान कर रहे थे तथा पूरे मन्दिर परिसर श्याम मय हो गया । द्वादशी के शुभ अवसर पर सम्पूर्ण दिवस खीर चूरमा का भोग भक्तगण के बीच वितरण होता रहा – रात्रि 10 बजे महाआरती के साथ तीन दिवस्य श्री श्याम फाल्गुन मोहत्सव का समापन हुआ ।
इसे भी देखे : मुख्यमंत्री 24 को करेंगे स्वस्थ बच्चे अभियान की शुरुआत
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नारायण रूँगटा , अरुण धानुका , राकेश सारस्वत , बालकृष्ण परसरामपुरिया , अजय रूँगटा , राजेश सारस्वत , विकाश पड़िया , सुगम सरावगी , कौशल अग्रवाल , प्रमोद बगड़िया का विशेष सहयोग रहा ।
This post has already been read 140561 times!