समीक्षा बैठक आयोजित की
रांची। होटल रेडिशन ब्लू में मुख्य आयकर आयुक्त शांतनु धमीजा भा.रा.से की अध्यक्षता में मंगलवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास, केका) रांची की छह माह में होने वाली समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक इस वित्तीय वर्ष की द्वितीय एवं नराकास की 28वीं बैठक थी।रांची स्थित नराकास...