गोड्डा। जिला बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्षा बबीता कुमारी आनंद की अध्यक्षता में उनके आवास बबीता आनंद भवन पथरगामा में सम्पन्न हुआ,जिसमें विभिन्न प्रखंडों से बहुजन समाज पा्र्टी के पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।बैठक में गोड्डा लोक सभा से डा0 जफर ओबैद को बसपा का प्रत्यासी बनाये जाने पर जिले के कार्य कर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया।इसके लिये बहन कुमारी मायावती जी को कोटी कोटी धन्यवाद दिया।साथ ही बसपा से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं दलितों ,पिछड़ों ,अकलियतों, मुस्लिमों ने डा0जावेद ओबैद का स्वागत किया।इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया।साथ ही बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्वेदकर के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर मधुपुर से अंजूम हुसैन,जावेद खाँ,शादाब अलि,गोड्डा जिला से रामकृष्ण दास,जयकुमार दास,त्रिपुरारी मेहता,मुन्ना रविदास,गोरव कुमार ठाकुर,नंन्द किशोर,मु.ईदरीस,प्रकाश दास,जिला प्रभारी अरुण दास,उपाध्यक्ष इन्द्रदेव दास,सुभाष यादव,सालदेव दास,मु.सफीक,मो.सत्तार,दशरथ दास,नरेश दास,महासचिव सुधीर तुरी,जयनारायण दास ,लखिदेवी,भवानी देवी,प्रीतम कुमार राउत,आदि कार्यकर्ताओं ने बसपा प्रत्यासी के समर्थन में बहन कुमारी मायावती जी के संदेश को जन जन तक पहुँचाने संकल्प लिया।
This post has already been read 7392 times!