गरीब से गरीब लोगों का विकास करने की ठानी है कांग्रेस ने : राजेश कच्छप

ओरमांझी:इन दोनों लोकसभा चुनाव के मतदान का जैसे-जैसे समय नजदीक आती जा रहा है पार्टी के उम्मीदवार के साथ-साथ पार्टी के कार्यकताओं में काफी उत्साह देख जा रहा है कार्यकर्ता अपने नेता को जीत दिलाने के लिए गांव-गांव में जाकर एक-एक मतदाताओं से मिलकर प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं इसी क्रम में इंडिया गठबंधन के कार्यकताओं ने राँची संसदीय क्षेत्र के ओरमांझी प्रखंड के हेंडेबिली पंचायत, कुच्चू, बरवे, चंद्रा, सदमा, चकला, डहु पंचायत सहित दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। और इंडिया गठबंधन
के कांग्रेस उम्मीदवार यशस्विनी सहाय के पक्ष में वोट मांगे। मौके पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने गरीब से गरीब लोगों के लिए विकास करने का ठाना है उनके घोषणाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की जिससे लोगों ने सराहते हुए अपना मत कांग्रेस उम्मीदवार के यशस्विनी सहाय को देने का मन जाहिर की। इस दौरान झामुमो के वरिष्ठ नेता अब्दुल कुद्दुस अंसारी, खिजरी विधायक के सलाहकार रमेश उरांव,प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष सफीउल्लाह अंसारी,मुबारक अंसारी, रहीम अंसारी,हरिमोहन महतो, अब्दुर रसीद अंसारी, सुरेश साहू, प्रेमनाथ मुंडा सहित सैंकड़ो महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।

This post has already been read 1323 times!

Sharing this

Related posts