बीजेपी ने जारी की 18 वीं सूची, सुबोधकांत सहाय के सामने होंगे संजय सेठ

नई दिल्‍ली : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 24 उम्मीवारों की 18वीं सूची जारी कर दी है. पार्टी ने हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड और राजस्थान की सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया है.

झारखंड की तीन सीटों पर भी उम्‍मीवारों की घोषणा कर दी गई है. झारखंड के रांची, चतरा और कोडरमा सीट से पार्टी ने प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने रांची से खादी बोर्ड के अध्‍यक्ष संजय सेठ पर भरोसा जताया है. संजय सेठ का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय से होगा. वहीं कोडरमा से राजद की प्रदेश अध्‍यक्ष जो अब बीजेपी में शामिल हो गई को टिकट दिया गया है. अन्‍नपूर्णा देवी का मुकाबला बाबूलाल मरांडी और वाम दल के राजकुमार यादव से होगा. चतरा सीट से पार्टी ने सुनील सिंह पर फिर से एक बार भरोसा जताया है.

बीजेपी ने मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा से नाथन शाह को टिकट दिया है. नाथन शाह का मुकाबला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ से होगा. वहीं उत्तर प्रदेश के फूलपुर से केसरी पटेल को टिकट मिला है. राजस्थान की राजसमंद लोकसभा सीट से जयपुर राजघराने की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी सिंह को टिकट मिला है.

This post has already been read 7776 times!

Sharing this

Related posts