रातू। विश्व हिन्दु परिषद व महावीर मंडल काठीटांड द्वारा शनिवार को रातू में हिन्दु नववर्ष का आयोजन किया गया। मौके पर सुबह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओ द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई।वही विहिप के कार्यकर्ताओ ने पुरे रातू आसपास में भगवा ध्वज लहराया।जय श्री राम के नारो से पुरा काठीटांड चौक गुंज रहा था।शाम में चौक पर भगवा ध्वज लहराया गया और मिठाईयां बांटी गई।इससे पूर्व क्षेत्र के मंदिरो में हिन्दु नववर्ष के मौके पर हजारो दीप प्रज्वलित की गई।वही दुसरी ओर केशव नगर विकास समिति द्वारा भी श्रीराम के जयकारे के साथ भगवा ध्वज फहराया गया।यहां पर मुख्य अतिथि आरएसएस के जिला व्यवस्थापक अजीत कुमार वर्मा उपस्थित थे। काठीटांड चौके के कार्यक्रम में सुबोध साहु, मनोज जयसवाल, अभिषेक कुमार, मुकेश, पंकज दुबे, मिथलेश दुबे, आलोक साहु, बीरू सिंह, रामा साहु, सुरज साहु, संजय साहु, केदार सिंह सहित कई अन्य लोग थे।
This post has already been read 6729 times!