गोड्डा : गोड्डा, जिले के स्कूलों में चल रहे ज्ञानोदय कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आजोयन किया गया। ट्रेनिंग में गोड्डा समेत सुंदरपहाड़ी और पोड़ैयाहाट प्रखंड के सभी 41 हाई स्कूल और +2 हाई स्कूल के नामित शिक्षक शामिल हुए जिनका चयन स्कूलों में स्मार्ट क्लास के सफल संचालन हेतु किया गया है। प्रशिक्षण में शिक्षकों को ज्ञानोदय टीम की तरफ से वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया गया। दरअसल जिले के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के दिशानिर्देश पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा ज्ञानोदय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगा कर बच्चों को ऑडियो-विजुअल माध्यम से पढ़ाने की व्यवस्था की गई है। फिलहाल जिले के तकरीबन 40 हजार बच्चे स्मार्ट क्लास के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में बच्चों की उपस्थिति व अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गोड्डा प्रखंड कार्यालय के सभा-कक्ष में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल संचालन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बीना रानी की अगुवाई में हुआ। अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों की मौजूदगी में ज्ञानोदय की टीम ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। गोड्डा के अलावा महागामा बीआरसी में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महागामा और बोआरीजोर के कुल 22 सरकारी स्कूलों के नोडल टीचर्स शामिल हुए।
This post has already been read 5407 times!