जून से बागी 3 सेट पर

मुंबई। टाइगर श्राफ के साथ बागी सीरिज की तीसरी फिल्म जून महीने में सेट पर जाएगी। इस बार टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी होगी, जो पहली कड़ी के बाद फिर से इस फिल्म के साथ जुड़ रही हैं। फिल्म का निर्माण करने जा रही साजिद नडियाडवाला की टीम का कहना है कि पहला शेड्यूल मुंबई में होगा और इसके लिए तैयारियां हो चुकी हैं। बागी की तीसरी कड़ी का निर्देशन अहमद खान करेंगे, जिन्होंने दूसरी कड़ी का भी निर्देशन किया है। टीम का कहना है कि तीसरी कड़ी को भी भव्य स्तर पर बनाया जाएगा और इसकी शूटिंग मुंबई के अलावा अमेरिका, लंदन और सिंगापुर में होगी। ये फिल्म अगले साल 20 मार्च को रिलीज होगी। टाइगर श्राफ की इस साल की पहली फिल्म द स्टूडेंटस आफ द ईयर की सिक्वल है, जो दस मई को रिलीज होने जा रही है। पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस सिक्वल में हीरोइनों के तौर पर दो नए चेहरे लांच होंगे। इनमें एक चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और दूसरा चेहरा तारा सूतारिया का है। कलंक की बाक्स आफिस पर असफलता के बाद करण जौहर की कंपनी के लिए टाइगर श्राफ की ये फिल्म बहुत अहमियत मानी जा रही है। टाइगर की आने वाली फिल्मों में ऋतिक रोशन के साथ उनकी फिल्म है, जो यशराज में बन रही है।

This post has already been read 6051 times!

Sharing this

Related posts