मुंबई पुलिस के जन सुरक्षा अभियान में अमिताभ बच्चन

मुंबई। मुंबई महानगर की सुरक्षा में आम आदमी की भागेदारी और जिम्मेदारी को लेकर मुंबई पुलिस ने एक नया वीडियो तैयार किया है, जिसमें इंस्पेक्टर विजय की कालजयी भूमिकाएं निभाने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। मुंबई पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लांच किए गए इस वीडियो में अमिताभ बच्चन एक बार फिर पुलिस वर्दी में हैं और इस वर्दी पर विजय की नेम प्लेट लगी है। वीडियो में इंस्पेक्टर एक बस में सफर कर रहे हैं और यात्रियों को समझा रहे हैं कि कैसे शहर की सुरक्षा के प्रति सजग रहने की जरुरत है। मुंबई पुलिस ने वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा है कि फिल्मी परदे के इंस्पेक्टर विजय, यानी अमिताभ बच्चन अपने आंख कान और दिमाग का इस्तेमाल करके असली जिंदगी में भी पुलिसवाले हैं। आप भी हमारे पुलिस परिवार के सदस्य हैं। पोस्ट में आम जनता से अपील की गई है कि सतर्क रहिए और मुंबई को सुरक्षित रखिए। ये पहला मौका नहीं है, जब मुंबई पुलिस के साथ मिलकर अमिताभ बच्चन ने मुंबईवासियों को सुरक्षा के प्रति जागरुक रहने का आह्वान किया हो। मुंबई पुलिस ने जब भी अमिताभ बच्चन को एप्रोच किया है, तो अमिताभ बच्चन ने आगे आकर इस तरह के सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया है।

This post has already been read 6056 times!

Sharing this

Related posts