सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, सड़क जाम

गुमला। गुमला जिला के भरनो थाना क्षेत्र स्थित एनएच 43 ब्लॉक चौक के पास बुधवार को एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिसई प्रखंड के भदौली गॉव निवासी पहना उरॉव और उसकी पत्नी बिपैत देवी (40 ) बाइक से रांची जा रहे थे। इसी क्रम में भाजपा कार्यालय के समीप रांची की ओर से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया ।ट्रक के टककर से पहना उरांव की पत्नी सड़क में गिर गयी और ट्रक का चक्का उसके सर में चढ़ गया। जिससे घटना स्थल में ही उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर सिसई की ओर भागने लगा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ लिया। इससे पूर्व यहाँ अवैध बालू लदा हाइवा पलटा हुआ था। जिससे सड़क पर ही बालू बिखरा पड़ा था। इसी कारण दुर्घटना हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर सड़क से बालू हटाने एवं वाहनों की रफ़्तार कम करने की मांग की।भरनो पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। सड़क दुर्घटना के विरोध में मुआवजा की मांग को लेकर महिला के शव को ब्लॉक चौक में रखकर परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर रखा है। सीओ प्रीीति केरकेट्टा व थानेदार विष्णुदेव चौधरी सड़क जाम हटाने के लिए परिजनों को समझाने में लगे हैं ।परिजनों का आरोप है कि प्रशासन ने सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हाईवा व बालू को नहीं हटाया था, इस कारण दुर्घटना हुई ।

This post has already been read 9451 times!

Sharing this

Related posts