धनबाद। धनबाद जिले के बलियापुर थाना अंतर्गत आमटाल जंगल में चोरी का कोयला इकट्ठा कर ट्रक से धड़ल्ले से बाहर भेजा जा रहा है और कोयला तस्करी का यह धंधा बेरोकटोक जारी है। बलियापुर थाना अंतर्गत आमटाल जंगल इन दिनों कोयला तस्करों का आसान अड्डा बन गया है । आसपास आउटसोर्सिंग व परियोजना से कोयला चोरी कर जंगल में इकट्ठा कर रात के अंधेरे में ट्रक के माध्यम से क्षेत्र के आसपास के ईंट भट्ठा में खपाते है या फिर गलत ढंग से पेपर बनावा कर अन्यत्र ले जाया जाता है । कोयला तस्करों को अच्छी खासी रेट जब स्थानीय भट्ठा मालिकों से नहीं मिलता है , तो यह अन्यत्र ले जाकर कोयला मंडियों में खपाया जाता हैं । स्थानीय लोगों ने मोबाइल पर बलियापुर थाना प्रभारी को कोयला चोरी की सूचना दी लेकिन इस पर थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की ।
This post has already been read 8624 times!