200 करोड़ टीकाकरण के उपलक्ष्य पर गुमला में होर्डिंग लगाई गई

  • 200 करोड़ टीकाकरण के उपलक्ष्य पर गुमला में होर्डिंग लगाई गई

  • सीबीसी गुमला द्वारा जिले के प्रमुख स्थलों में ‘सामूहिक सामर्थ्य से रचा इतिहास’ एवं ‘कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव’ के होर्डिंग, बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया

गुमला : भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, क्षेत्रीय कार्यालय, गुमला के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत भारत द्वारा 200 करोड़ टीकाकरण के आँकड़े को पार करने के उपलक्ष्य पर ‘सामूहिक सामर्थ्य से रचा इतिहास’ एवं ‘कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव’ पर होर्डिंग एवं बैनर लगाकर लोगों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी गई।

गुमला जिला के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा जिले के विभिन्न स्थलों पर होर्डिंग एवं बैनर द्वारा प्रचार प्रसार किया गया। पूरे देश में कोरोनावायरस से बचाव के लिए तीन प्रमुख नियमों, हाथ धोना, मास्क लगाना और 2 गज की दूरी बनाना और विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। गुमला जिला के दुंदुरिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया परिसर, पोस्ट ऑफिस परिसर, अस्पताल परिसर, बस स्टैंड, लोहरदगा रोड, पालकोट रोड आदि जगहों पर होर्डिंग, बैनर द्वारा लोगों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं प्रिकॉशन डोज़ के प्रति जागरूक किया गया।

साथ ही सीबीसी गुमला के ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से टीकाकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देशवासियों को पहुंचाई जा रही हैं। इसमें #IndiaFightsCorona #LargestVaccineDrive #We4Vaccine के साथ लोगों को टीकाकरण करने की अपील की जा रही है। यह जानकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो, गुमला की क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्रीमती महविश रहमान ने दी।

This post has already been read 4885 times!

Sharing this

Related posts