रंगोलियों के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

गोडडा: उपायुक्त किरण पासी के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग, गोड्डा के द्वारा महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप कोषांग द्वारा गोड्डा जिला अंतर्गत मेहरमा प्रखण्ड में राज्य कृत मध्य विद्यालय मधुरा में मतदाता जागरूकता रैली व रंगोली के माध्यम से महिला मतदाता चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बूथ संख्या, 289, 290 के महिला के सदस्यों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए, स्विप अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसके अलावे मतदाताओं को मत के महत्व की जानकारी दी गयी। साथ हीं महिला मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अलावे महिला मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाया गया, ताकि महिलाएं घर से निकलकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर सके। गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में स्वीप के तहत अनूठे प्रयास किए जा रहे हैं। प्रभात फेरी, रैली, स्कूलों में निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, पोस्टर, बैनर, चुनाव पाठशाला से लेकर हर संभव माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं को मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी करने का संदेश दिया गया। इस मौके पर सुपरवाइजर आंगनवाड़ी सेविका एवं महिला मतदाता उपस्थित थे।

This post has already been read 7744 times!

Sharing this

Related posts