गोडडा: उपायुक्त किरण पासी के निर्देशानुसार आज प्रखंड कार्यालय बसंतराय के सभाकक्ष में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता निदेशक डीआरडीए गोड्डा अरुण कुमार एकका द्वारा की गई। इस समीक्षा बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सहायक सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के अवसर पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में समीक्षा की गई । समीक्षा बैठक में मार्ग तालिका एवं वाहन संबंधित का सत्यापन तथा सभी मतदान केंद्रों पर विभिन्न प्रकार की सुविधा जैसे शौचालय, बिजली, रैंप, इत्यादि की उपलब्धता की समीक्षा की गई। इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी जिला परिषद गोड्डा, जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा, जिला खनन पदाधिकारी गोड्डा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी गोड्डा, प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार, जीपीएस रुपेश कुमार शर्मा, बीएलओ प्रभारी राजीव कुमार चौधरी, निर्वाचन कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार एवं जनसंपर्क नोडल पदाधिकारी सुनील ठाकुर उपस्थित थे।
This post has already been read 6706 times!