गोड्डा: पथरगामा प्रखंड के महुआसोल गांव में लगाए गए मोबाइल स्वास्थ्य शिविर में 80 लोगों का इलाज किया गया। हेल्थ कैंप अदाणी फाउंडेशन की तरफ से लगाया गया था। शिविर में ज्यादातर संख्या महिलाओं और बुजुर्गों की देखने को मिली। मोबाइल स्वास्थ्य शिविर में इलाज कर रहे डॉक्टर राजेश के मुताबिक ज्यादातर मरीज सर्दी-खांसी, बुखार, जोड़ों का दर्द आदि की समस्या पहुंचे हैं। कई महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आयी थी। बच्चों में अधिकतर बुखार की समस्या देखने को मिली। दरअसल गर्मियों के शुरूआती मौसम में मच्छरों की तादाद बहुत बढ़ जाती है, जिसके चलते मलेरिया जैसी कई बीमारियां अपना पांव पसारने लगती है। डॉक्टर राजेश आगे कहते हैं, वैसे मरीज जो लंबे समय से बुखार की समस्या से पीड़ित हैं उन्हें तुरंत कुछ टेस्ट कराने की जरूरत है। ग्रामीणों की सुविधा का ख्याल रखते हुए अदाणी फाउंडेशन की तरफ से गांव-गांव जाकर मोबाइल हेल्थ चेकअप शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में डॉक्टरी जांच के साथ-साथ अदाणी फाउंडेशन की तरफ से गांववालों को मुफ्त दवा भी दी जाती है। इसके अलावा फाउंडेशन की तरफ से एंबुलेंस की सुविधा भी मौजूद है ताकि किसी भी तरह की इमरजेंसी में मरीज को पास के अस्पताल तक पहुंचाया जा सके।
This post has already been read 6284 times!