नेस्कॉम ने केशव मुरूगेश को नया चेयरमैन नियुक्त किया

नई दिल्ली/बेंगलुरु। देश की अग्रणी आईटी कंपनियों की अग्रणी संस्था नेस्कॉम ने अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है। नेस्कॉम ने वीएनएस ग्लोबल के सीईओ केशव मुरूगेश को नया चेयरमैन बनाने की घोषणा की है। वे साल 2019-20 के लिए कार्यभार संभालेंगे। वे विप्रो टेक्नॉलॉजी के अजीम प्रेमजी के बेटे ऋषभ प्रेमजी का स्थान लेंगे। केशव साल 2018-19 में नेस्कॉम के वाइस-चेयरमैन थे। नेस्कॉम ने यूबी प्रवीन राव को वाइस-चेयरमैन नियुक्त किया है। राव का कार्यकाल भी साल 2019-20 तक रहेगा। यूबी प्रवीन राव इंफोसिस के सीओओ हैं। नेस्कॉम एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो देश के 154 अरब डॉलर की आईटी उद्योग की अग्रणी संस्था है। 1988 में स्थापित नेस्कॉम आईटी सेक्टर के मुद्दे पर काम करती है। 2200 से ज्यादा आईटी कंपनियां नेस्कॉम की सदस्य हैं, जो देश की आईटी कंपनियों का 90 फीसदी कारोबार का प्रतिनिधित्व करती हैं।

This post has already been read 9097 times!

Sharing this

Related posts