एयर इंडिया स्टॉफ पर थूकने के जुर्म में अंग्रेज महिला वकील को 6 महीने जेल की सजा

नई दिल्ली/लंदन। यूके कोर्ट ने भारतीय सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के स्टॉफ पर थूकने, नस्लीय टिप्पणियां करने, अपशब्द कहने, फ्लाइट में शराब पीकर हंगामा करने के जुर्म में एक अंग्रेज महिला वकील को सजा सुनाई है। लंदन की अदालत ने इस अंग्रेज महिला वकील को 6 महीने का कारावास और 300 पौंड यानी करीब 27 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। जो एयर इंडिया के उस स्टॉफ को मुआवजे के रूप में दिया जाएगा, जिस पर इस अंग्रेज महिला वकील ने थूका था। कोर्ट दस्तावेजों के मुताबिक घटना नवम्बर 2018 की है। यूके की आयरिश मूल की सिमोन बर्न्स एयर इंडिया की मुंबई-लंदन फ्लाइट में यात्रा कर रही थी। यात्रा के बीच में बर्न्स ने एयर इंडिया स्टॉफ से अतिरिक्त शराब की मांग की, जो एयर इंडिया की पॉलिसी के विरुद्ध थी। मना करने पर शराब में धुत बर्न्स आपे से बाहर हो गई और एयर इंडिया के स्टॉफ को गालियां देने लगी। इतना ही नहीं बर्न्स खुद को इंटरनेशनल क्रिमिनल लॉयर बताते हुए भारतीय स्टॉफ के लिए नस्लीय अपशब्द कहने लगी। इस पूरे हंगामे का एक वीडियो वॉयरल होने के बाद पूरे मामले का संज्ञान लिया गया। एयर इंडिया की शिकायत पर सिमोन बर्न्स को गिरफ्तार किया गया। उसे यूके कोर्ट ने सजा सुनाई है। इस पूरे मामले में एयर इंडिया स्टॉफ ने सिमोन बर्न्स के दुर्व्यवहार का कोई जवाब नहीं दिया और ‘अतिथि देवो भव’ के अपने स्लोगन को चरितार्थ किया।

This post has already been read 6942 times!

Sharing this

Related posts