सेंसेक्स की शीर्ष दस में सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 53,732 करोड़ की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की 10 शीर्ष कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण में 53,732 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।  बीते सप्ताह जिन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है उनमें एचडीएफसी हाउसिंग का बाजार पूंजीकरण 14,941.11 करोड़ रुपये बढ़कर 3,93,135.72 करोड़ रुपये रहा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 8,656.87 करोड़ रुपये बढ़कर 3,30,746.10 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 7,925.16 करोड़ रुपये बढ़कर 6,76,480.35 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 7,860.21 करोड़ रुपये बढ़कर 2,89,760.94 करोड़ रुपये और आईटीसी का 6,742.25 करोड़ रुपये बढ़कर 3,42,567.46 करोड़ रुपये रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 6,719.38 करोड़ रुपये बढ़कर 8,00,366.99 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 887.57 करोड़ रुपये बढ़कर 3,87,802.46 करोड़ रुपये रहा।बीते सप्ताह जिन तीन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरवाट दर्ज की गई उनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 24,615.64 करोड़ रुपये घटकर 8,11,134.24 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 5,985.44 करोड़ रुपये घटकर 3,13,798.50 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 610.96 करोड़ रुपये  घटकर 2,81,494.51 करोड़ रुपये रहा।

बीते सप्ताह बाजार पूंजीकरण के हिसाब से सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनी (रुपये में)

टीसीएस-8,11,134.24 करोड़ रुपयेरिलायंस इंडस्ट्रीज-8,00,366.99 करोड़ रुपयेएचडीएफसी बैंक-6,76,480.35 करोड़ रुपयेएचडीएफसी-3,93,135.72 करोड़ रुपये हिंदुस्तान यूनिलीवर-3,87,802.46 करोड़ रुपयेआईटीसी-3,42,567.46 करोड़ रुपयेभारतीय स्टेट बैंक-3,30,746.10 करोड़ रुपयेइंफोसिस-3,13,798.50 करोड़ रुपये कोटक महिंद्रा बैंक-2,89,760.94 करोड़ रुपयेआईसीआईसीआई बैंक-2,81,494.51 करोड़ रुपये।

This post has already been read 7307 times!

Sharing this

Related posts