संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार से 68.34 करोड़ निकाले

मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में संयुक्त तौर पर संस्थागत निवेशकों ने 23498.49 करोड़ रुपये के शेयरों में निवेश किया, जबकि इस सप्ताह संस्थागत निवेशकों ने 23566.83 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली करते हुए मुनाफा भी कमाया। संयुक्त तौर पर संस्थागत निवेशकों ने भारी उठा-पठक के बीच इस सप्ताह बाजार से कुल 68.34 करोड़ रुपये की निकासी की है। 

एफआईआई ने 5045 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे

बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, इस कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई और एनएसई पर संयुक्त तौर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 13,709.84 करोड़ रुपये के शेयरों में निवेश करते हुए खरीदारी पर जोर दिया। लेकिन बिकवाली के दबाव में मुनाफा वसूली तेज हो गई औऱ कुल 14,214.44 करोड़ रुपये की बिकवाली कर मुनाफा कमाया। इसी तरह, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार में 9,788.65 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की, जबकि 9,352.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। इस प्रकार सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने जहां 504.6 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की तो वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 436.26 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की है। 

डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 134485 करोड़ का टर्नओवर

करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में इस कारोबारी सप्ताह के दौरान कुल 1,34,485 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। शुक्रवार, 5 जुलाई को सर्वाधिक 30,779 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। सोमवार को करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सबसे कम यानी 22,771.65 करोड़ रुपये का ही कारोबार हो पाया था। मंगलवार को 25,464.52 करोड़ रुपये, बुधवार को 27,029.18 करोड़ रुपये और गुरुवार को 28,440.36 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा किया गया। सेंसेक्स की भारी उठापठक का करेंसी डेरिवेटिव्स मार्केट पर कोई असर नहीं पड़ा। इस कारोबारी सप्ताह में करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 134484.96 करोड़ रुपये का बिजनेस पूरा हुआ है।  

This post has already been read 7594 times!

Sharing this

Related posts