नई दिल्ली।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण सोमवार यानी आठ जुलाई को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल को राजधानी दिल्ली में संबोधित करेंगी। सीतारमण आम बजट 2019-20 में राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए उठाये गए कदमों सहित केंद्रीय बजट के अन्य प्रमुख बिन्दुओं को बैठक में रखेंगी।वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक निर्मला सीतारमण केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में बजट में की गई अन्य घोषणाओं के बारे में भी अवगत कराएंगी।बैठक में ब्याज दरों के हालात पर भी चर्चा हो सकती है। कई आर्थिक संस्थानों ने बजटीय प्रावधानों को देखते हुए अनुमान लगाया है कि इससे आरबीआई के लिए ब्याज दरों में कटौती करना भी आसान होगा।
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस तरह से अगले पांच वर्षो तक आठ फीसदी विकास दर हासिल करने का लक्ष्य रखा है उसे देखते हुए घरेलू ब्याज दरों में और गिरावट की दरकार है।इस बार बजट में वित्तीय क्षेत्र को लेकर तीन ऐसी घोषणाएं हैं जिन्हें आरबीआई को लागू करना है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि एनबीएफसी को लेकर आरबीआई को ज्यादा अधिकार देने का प्रस्ताव।इसके बाद हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (एचएफसी) की निगरानी की जिम्मेदारी आरबीआइ को सौंप दिया है। तीसरा महत्वपूर्ण सुझाव है कि बैंकिंग सेक्टर में गवर्नेंस को सशक्त बनाने संबंधी नियमों को बनाना।
This post has already been read 8649 times!