आगरा एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, 29 की मौत

उत्तर प्रदेश : आगरा में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक बस जमुना एक्सप्रेसवे पर झरना नाले में गिर गई है। बस में तकरीबन 40 यात्री सवार थे, जिसमे 29 लोगों के मरने की खबर है। बता दें कि यह बस दिल्ली से लखनऊ आ रही थी, तभी आगरा के पास बस हादसे का शिकार हो गई।

घटना के बाद मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाए और उन्हें चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जाए। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार बस ने अपना संतुलन खो दिया, जिसकी वजह से बस झरना नाले में गिर गई, जिसमे कई लोग घायल हुए हैं। उधर घटना के बाद यूपी रोडवेज ने तमाम मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है।

This post has already been read 6936 times!

Sharing this

Related posts