सोमवार को शुरू होगा पेट्रोटेक-2019, प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में पेट्रोटेक-2019 का उद्घाटन करेंगे। वे पेट्रोटेक-2019 के उद्घाटन सत्र को भी संबोधित करेंगे। पेट्रोटेक को भारत का प्रमुख हाइड्रोकार्बन सम्मेलन माना जाता है। पेट्रोटेक-2019, भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में 13वें अंतरराष्ट्रीय तेल और गैस सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय प्रवक्ता ने बताया कि तीन दिवसीय मेगा इवेंट, 10 से 12 फरवरी 2019 तक, भारत के तेल और गैस क्षेत्र में हाल के बाजार और निवेशकों के अनुकूल विकास को प्रदर्शित करेगा। भागीदार देशों के 95 से अधिक ऊर्जा मंत्रियों और लगभग 70 देशों के 7000 प्रतिनिधियों के पेट्रोटेक-2019 का हिस्सा बनने की उम्मीद है। सम्मेलन के साथ, इस आयोजन में इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में 20,000 वर्ग मीटर में फैली एक समवर्ती प्रदर्शनी होगी। पेट्रोटेक-2019 प्रदर्शनी में मेक इन इंडिया और नवीकरणीय ऊर्जा थीम पर विशेष क्षेत्रों के साथ, 40 से अधिक देशों के 13 से अधिक देशी मंडप और लगभग 750 प्रदर्शक होंगे।
इससे पहले पीएम मोदी ने पेट्रोटेक-2016 के 12वें संस्करण का दिसंबर 2016 में उद्घाटन किया था। तब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत के ऊर्जा भविष्य के लिए मेरी दृष्टि में चार स्तंभ हैं- ऊर्जा पहुंच, ऊर्जा दक्षता, ऊर्जा स्थिरता और ऊर्जा सुरक्षा। तब पीएम मोदी ने ग्लोबल हाइड्रोकार्बन कंपनियों को भी मेक इन इंडिया में आने का न्योता दिया था और उन्हें भरोसा दिलाया कि हमारी सरकार का मकसद रेड टेप को रेड कॉर्पेट में बदलना है।

This post has already been read 8125 times!

Sharing this

Related posts