सुरेश प्रभु से मिलेगा जर्मनी के थुरिंगिया राज्य का प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली । जर्मनी के थुरिंगिया राज्य का प्रतिनिधिमंडल भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात करेगा। व्यापार सहभागिता के मुद्दे पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु एवं जर्मनी के थुरिंगिया प्रांत के आर्थिक मामलों के मंत्री वोल्फगैंग टिफेंस के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक होगी।

देश के अग्रणी कारोबारी संगठन फिक्की के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार, 11 फरवरी को नई दिल्ली में वोल्फगैंग टिफेंस, आर्थिक मामलों के मंत्री, विर डिजिटल सोसायटी के नेतृत्व में जर्मनी के थुरिंगिया राज्य का व्यापार प्रतिनिधिमंडल भारत सरकार के साथ व्यापार वार्ता आयोजित कर रहा है। इसमें भारत में जर्मनी का दूतावास के चार्ज डी ‘अफेयर्स डॉ. जैस्पर विएक, वरिष्ठ फिक्की कार्यकारी समिति के सदस्य और अध्यक्ष, एमडीआर, आरआरबी एनर्जी लिमिटेड राकेश बख्शी,
विप्रो लिमिटेड के कॉर्पोरेट मामले के प्रमुख परमिंदर सिंह काकरिया शामिल होंगे।
वोल्फगैंग टिफेंस, एक 20-सदस्यीय अधिकारी और व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल के साथ होगा, जो मोटर वाहन, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक जैव प्रौद्योगिकी, पशु आहार, खाद्य पूरक और हर्बल दवाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा आदि जैसे उद्योगों का प्रतिनिधित्व करेगा।

This post has already been read 12581 times!

Sharing this

Related posts