सोशल मीडिया पर होने वाले पोस्ट पर विशेष निगरानी रखें : उपायुक्त

गोड्डा। उपायुक्त किरण पासी के निर्देशानुसार अनुमंडल अधिकारी गोडडा द्वारा सभी कार्यालय के नोडल जनसंपर्क पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। महोदय ने सभी को निदेश दिया की कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को देना है ताकि उन पर नियमानुसार करवाई किया जा सके। सोशल मीडिया पर होने वाले पोस्ट पर विशेष निगरानी रखने का निदेश दिया गया ।सभी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को नोटिस देने का भी निर्देश दिया गया है जिसमें यह निर्देशित हो की व्हाट्सएप ग्रुप में कोई भी राजनीतिक प्रकृति के पोस्ट ,फेक न्यूज़ ,सांप्रदायिक पोस्ट इत्यादि प्रसारित होने पर ग्रुप एडमिन पर भी करवाई की जाएगी ,इसलिए सभी ग्रुप एडमिन अपने अपने ग्रुप को “ओनली एडमिन कैन मैसेज “मोड में कर ले। सोशल मीडिया में भी किसी राजनीतिक प्रकृति के विज्ञापन प्रसारित करने हेतु एमसीएमसी से पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है। इस मौके पर जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री नियाज अहमद आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 6976 times!

Sharing this

Related posts