गोड्डा। उपायुक्त किरण पासी के निर्देशानुसार युवा मतदाता विशेष कर पहली बार मतदाता बने युवाओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर में आज स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल के द्वारा सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया। अपर समाहर्ता ने स्वयं सेल्फी ली एवं अपने फेसबुक एकाउंट पर अपलोड किया और युवाओं को मतदान हेतु संदेश देने के उद्देश्य से सेल्फी लिया । कार्यक्रम में काफी संख्या में कर्मी/पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे और उन्होंने भी बारी-बारी से सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली अपरसमाहर्ता गोड्डा के द्वारा कहा गया कि यह सेल्फी प्वाइंट विशेष रूप से युवा मतदाताओं के लिए तैयार की गयी है परंतु किसी भी आयु वर्ग के आम व खास व्यक्ति, चाहे वह मतदाता हो या न हो इस प्वाइंट पर आकर सेल्फी ले सकते हैं और उस सेल्फी को अपने फेसबुक एकाउंट पर अपलोड कर सकते है।
This post has already been read 8454 times!