चिन्हित किये गये कलस्टरों में पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों को किया गया हेलीड्राॅपिंग

गुमला: लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के दौरान प्रतिनियुक्त पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों सहित पोलिंग पार्टी को सभी सुरक्षा मानकों का अनुपालन करते हुए ससमय भारतीय वायुसेना का एमआई-17-बी-5 हेलीकाॅप्टर के माध्यम से हेलीड्राॅपिंग किया गया। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि सभी मतदान पदाधिकारी सकुशल कलस्टर तक पहँुच गये है। पुगु स्थित हेलीपैड से सभी चिन्हित मतदान पदाधिकारियों को कलस्टर तक पहुँचाई गई। चिन्हित किये गये गुरदरी, जोभीपाट, बिमरला व हाड़ुप के कलस्टरों में ठहरने वाले सभी मतदान पदाधिकारियों को ईवीएम के साथ पहुँचाया गया। हैलीड्राॅप कराएं गए मतदान पदाधिकारियों में बुथ संख्या 113, 133, 134, 135, 149, 150, 151, 152, 153, 120, 124, 154, 147, 148, 164, 165, 166, 167, 168, 169, 170, 171, 172 एवं 175 के शामिल थे।*हैलीड्राॅपिंग के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी गुमला सह सदर अनुमण्डल पदाधिकारी श्रीमती मेनका, सहायक निर्वाची पदाधिकारी विशुनपुर सह भूमि सुधार उप समाहर्ता सुषमा नीलम सोरेंग, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मोनिका रानी टुटी, जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमोद कुमार, सदर अंचल अधिकारी कुशलमय केनेथ कुण्डू व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

This post has already been read 9560 times!

Sharing this

Related posts