मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का माध्यम बना फुटबॉल मैच

गोड्डा। उपायुक्त गोड्डा किरण पासी के निर्देशानुसार प्रखंड गोडडा , मेहरमा पथरगामा एवं सुंदरपहाड़ी के विभिन्न पंचायतों के टीमों के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन कर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया। फुटबॉल मैच के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भी उपस्थित रहे। वहीं सुंदर पहाड़ी में होने वाले फुटबॉल मैच में जिला सहकारिता पदाधिकारी देवेंद्र सिंह एवं स्वीप के जिला आईकॉन पवन कुमार एवं मोनालिसा ने पहुंचकर वहां उपस्थित लोगों को आगामी 19 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचने का अपील किया गया, उनके द्वारा एक मत के महत्व को बताया गया। विभिन्न प्रखंडों में होने वाले फुटबॉल मैच में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिले के दुर्गम एवं दूरदराज के इलाकों में फुटबॉल का खेल बहुत ही लोकप्रिय है। उपायुक्त महोदया गोड्डा के दिशानिर्देश में विभिन्न माध्यमों के द्वारा लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है जिससे मतदान हेतु लोगों में जागरूकता बढी है इसका प्रमाण है कि विभिन्न कार्यक्रमों में बहुत संख्या में लोग भाग ले रहे हैं।

This post has already been read 9380 times!

Sharing this

Related posts