गोड्डा। उपायुक्त गोड्डा किरण पासी के अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित तैयारियों के विषय में बैठक की गई। इस बैठक में महोदया द्वारा सभी कोषांगो के वरीय पदाधिकारीयों की समीक्षा की गई ।नॉमिनेशन एवं सर्विस पोर्टल से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया,जिसमें यह बताया गया कि जो नॉमिनेशन 22 मई से 29 मई तक होने वाली है उसमें किस किस बिंदुओं का ध्यान रखना है । कर्मियों को बताया गया है कि नॉमिनेशन प्रक्रिया में कोई भी बाधा उत्पन्न न हो इस विषय पर भी चर्चा की गई।नियम के मुताबिक़ पूरी प्रक्रिया को वीडियोग्राफी के माध्यम से रिकॉर्ड किया जाएगा। महोदया द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम का रिव्यू लिया गया,जिसमें कितने मतदान केंद्रों मे चुनावी पाठशाला का आयोजन हो चुका है ,कितने लोगों तक नहीं पहुँचा जा सका है, इसका रोड मैप बनाकर हर व्यक्ति तक पहुंचकर मतदान के लिए उन्हें प्रेरित करना है। साथ ही साथ मानव श्रृंखला बनाया जाएगा इसकी तैयारी पूरी तरह हो चुकी है जिसमें कॉलेज के छात्र,आंगनवाड़ी की सेविका एवं खेल से जुड़े लोगो को भी इस मानव श्रृंखला का हिस्सा बनाया जाएगा। स्वीप के अंतर्गत ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया गया। बैंक प्रबंधकों को यह निर्देश दिया है कि प्रतिदिन सेंसिटिव अकाउंट कैश ट्रांजेक्शन का विवरण भेजना सुनिश्चित करें। एस एस टी ,एफ एस टी कोई भी गाड़ी ज़ब्त करने के दौरान अगर दस लाख रुपया या दस लाख से कम रुपया मिलता है तो उसे जब्त कर संबंधित विभाग के पास भेज दिया जाए और इनकम टैक्स विभाग में भी इसका प्रतिवेदन देना सुनिश्चित किया जाए और यह स्पष्ट होने के पश्चात ही राशि को रिलीज किया जाएगा जब यह सुनिश्चित हो जाए की जब्त की गई राशि राजनीतिक उद्देश्य से संबंधित है या नहीं। इस मौक़े पर उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा, सुरजीत सिंह जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अमित प्रकाश इत्यादि उपस्थित थे।
This post has already been read 9527 times!