उपायुक्त ने प्रेस वार्ता कर दिया दिया निर्वाचन संबंधी जानकारी

गुमला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता का आयोजन कर निर्वाचन संबंधी विभिन्न पहलुओं से मीडिया को अवगत कराया। विकास भवन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री रंजन ने मतदाताओं की संख्या, कलस्टर व बुथों में पर मुहैया सुविधाएं, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं, आदर्श व सखी बुथों की संख्या, वेबकास्टिंग की सुविधा, रिलोकेशन किये गये बुथों के संबंध में, आदर्ष आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामलें एवं कृत कार्रवाई, स्वीप कार्यक्रम के तहत् किये गये प्रचार-प्रचार एवं नेटवर्क/ संचार की वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में मीडिया को विस्तार से अवगत कराया। प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1227510 मतदाताएं है। जिनमें 626098 पुरूष मतदाता, 201405 महिला मतदाता एवं 07 थर्ड जेंडर मतदाताएं हैं। उन्होंने बताया गुमला विधानसभा क्षेत्र के 15 एवं विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के 22 सहित कुल 37 बुथों का रिलोकेशन किया गया है।* उन्होंने बताया सिसई विधानसभा क्षेत्र के 332 बुथों हेतु 35 कलस्टर, गुमला विधानसभा क्षेत्र के 313 बुथों हेतु 42 कलस्टर, विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के 245 बुथों हेतु 27 कलस्टर, सिमडेगा पार्ट विधानसभा क्षेत्र के 74 बुथों हेतु 11 कलस्टर बनाएं गए है।  सभी कलस्टर व बुथों पर शत प्रतिशत रैम्प, पेयजल, शौचालय, उचित प्रकाश की व्यवस्था, फर्नीचर की उपलब्धता, साईनेज की व्यवस्था की गई है। 76 प्रतिशत मतदान भवनों में विद्युत की व्यवस्था की गई है।
कुल 4263 पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं….
कुल 709 बुथों पर 552 दृष्टिबाधित, 267 गुँगा बहरा, 3337 लोकोमोटर एवं अन्य 207 सहित कुल 4263 दिव्यांग मतदाता चिन्हित किये गये है। जहाँ शतप्रतिशत रैम्प, सेक्टरवाईज 1401 व्हिल चेयर व ट्राईसाइकिल दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराया गया है। 237 एनएसएस तथा स्काउट गाईड के स्वयं सेवक दिव्यांग मित्र के रूप में कार्य करेंगे। 67 सिसई विधानसभा क्षेत्र में कुल 218 दृष्बिाधित, 105 गुँगा बहरा दिव्यांग, 1052 लोकोमोटर दिव्यांग एवं 51 अन्य सहित कुल 1426 दिव्यांग मतदाताएं हैं। 68 गुमला विधानसभा क्षेत्र में कुल 172 दृष्बिाधित, 82 गुँगा बहरा दिव्यांग, 1078 लोकोमोटर दिव्यांग एवं 117 अन्य सहित कुल 1449 दिव्यांग मतदाताएं हैं। 69 विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 162 दृष्बिाधित, 80 गुँगा बहरा दिव्यांग, 1207 लोकोमोटर दिव्यांग एवं 39 अन्य सहित कुल 1488 दिव्यांग मतदाताएं हैं।

आदर्श व सखी बुथ……
लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सिसई, गुमला व विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 119 आदर्ष एवं 09 सखी बुथ बनाया गया है। 67 सिसई विधानसभा क्षेत्र में 40 आदर्श बुथ, 68 गुमला विधानसभा क्षेत्र में 59 आदर्ष बुथ, 09 सखी बुथ एवं 69 विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 20 आदर्ष बुथ है।
कुल 99 बुथों पर वेबकास्टिंग कर लाईव टेलिकास्ट का प्लान…..
सिसई विधानसभा क्षेत्र के 33, गुमला विधानसभा क्षेत्र के 31 एवं विषुनपुर विधानसभा क्षेत्र के 35 बुथों सहित कुल 99 बुथों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की लाईव टेल्किास्ट की जा रही है।
आदर्ष आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामलें एवं कृत कार्रवाई……
लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सिसई विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का एक मामला आया है, जिस पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है। गुमला विधानसभा क्षेत्र से आदर्श आचार संहिता का तीन मामले पाएं गए है, जिसमें एक मामलें पर एफआईआर दर्ज की गई है। उक्त तीनों मामलों पर ससमय कार्रवाई कर मामलें का निपटारा संबंधित विधासभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा किया गया है। वही श्री रंजन ने बताया विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता से संबंधित काई भी मामला नहीं आया है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की निगरानी के लिए सिसई विधानसभा क्षेत्र में 04 आदर्श आचार संहिता टीम, 03 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 03 उड़नदस्ता टीम व 07 चेकनाका बनाया गया है। वही गुमला विधानसभा क्षेत्र में 06 आदर्श आचार संहिता टीम, 03 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 03 उड़नदस्ता टीम व 08 चेकनाका बनाया गया है। इसके अलावे विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 05 आदर्श आचार संहिता टीम, 03 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 03 उड़नदस्ता टीम व 06 चेकनाका बनाया गया है। गुमला जिला में 9,71,200 रूपये, लगभग 332.46 लीटर शराब जब्त किये गये है। वही गुमला जिला में कुल 457 लाईसेंसी हथियार है जिसमें से 390 हथियार थाने में जमा करवाया गया है।
स्वीप कार्यक्रम के तहत् किये गये प्रचार-प्रचार…..  मतदाता प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत् पंचायत-स्कूल भवन में 964 पोस्टर, 63 नुक्कड़-नाटक, 09 कला प्रदर्शन, 05 प्रभात फेरी, जिला, प्रखण्ड सहित पंचायत स्तर पर 220 रैली का आयोजन, 03 टोक शो, 06 मैजिक शो, 15000 अपील पत्र, सभी कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालयों में स्कूली बच्चों के बीच पोस्ट कार्ड लेखन का आयोजन, 50 स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, लगभग 150000 मतदाताओं बीच शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन, 12 पीडब्ल्यूडी रैली का आयोजन, 12 जेएसएलपीएस की रैली, 12 स्वास्थ्य विभाग की रैली, 48 प्रखण्ड स्तरीय रैली, 150 कार्यक्रम आयोजित कर ईवीएम वीवीपैट की जानकारी व हस्ताक्षर अभियान, बड़े व छोटे वाहनों हित सार्वजनिक स्थलों में स्टिकर चिपका कर मतदाताओं का जागरूक करने संबंधी कार्यक्रम का आयोजन कर जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
नेटवर्क/संचार की वैकल्पिक व्यवस्था……
संचार व्यवस्था हेतु सिसई विधानसभा क्षेत्र में 02, गुमला विधानसभा क्षेत्र में कुल 59, विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 20 एवं सिमडेगा पार्ट में 11 सहित 101 रनरों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक कलस्टरों मंे चार्जिंग पाॅईंट की व्यवस्था जेनेरेटर के साथ की गई है। मतदान दिवस को निगरानी के लिए 04 स्तर में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सहायक निवाची पदाधिकारी व निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है।प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अलावे डीआरडीए डायरेक्टर हैदर अली, उप निर्वाचन पदाधिकारी विद्याभूषण, प्रभारी पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उराँव, सहायक जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अंकिता द्विवेदी व मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे। मतदाता प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत् पंचायत-स्कूल भवन में 964 पोस्टर, 63 नुक्कड़-नाटक, 09 कला प्रदर्शन, 05 प्रभात फेरी, जिला, प्रखण्ड सहित पंचायत स्तर पर 220 रैली का आयोजन, 03 टोक शो, 06 मैजिक शो, 15000 अपील पत्र, सभी कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालयों में स्कूली बच्चों के बीच पोस्ट कार्ड लेखन का आयोजन, 50 स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, लगभग 150000 मतदाताओं बीच शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन, 12 पीडब्ल्यूडी रैली का आयोजन, 12 जेएसएलपीएस की रैली, 12 स्वास्थ्य विभाग की रैली, 48 प्रखण्ड स्तरीय रैली, 150 कार्यक्रम आयोजित कर ईवीएम वीवीपैट की जानकारी व हस्ताक्षर अभियान, बड़े व छोटे वाहनों हित सार्वजनिक स्थलों में स्टिकर चिपका कर मतदाताओं का जागरूक करने संबंधी कार्यक्रम का आयोजन कर जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
नेटवर्क/संचार की वैकल्पिक व्यवस्था……
संचार व्यवस्था हेतु सिसई विधानसभा क्षेत्र में 02, गुमला विधानसभा क्षेत्र में कुल 59, विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 20 एवं सिमडेगा पार्ट में 11 सहित 101 रनरों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक कलस्टरों मंे चार्जिंग पाॅईंट की व्यवस्था जेनेरेटर के साथ की गई है। मतदान दिवस को निगरानी के लिए 04 स्तर में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सहायक निवाची पदाधिकारी व निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है।प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अलावे डीआरडीए डायरेक्टर हैदर अली, उप निर्वाचन पदाधिकारी विद्याभूषण, प्रभारी पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उराँव, सहायक जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अंकिता द्विवेदी व मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

This post has already been read 8924 times!

Sharing this

Related posts