रजरप्पा : राजस्व रसीद निर्गत न होने से नाराज लगभग 12 गांव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का लिया निर्णय

रजरप्पा : गोला थाना क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव के ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ग्रामीण सरकार से इन गांवों की ज़मीन अपने नाम से बंदोबस्त करने व राजस्व रसीद निर्गत करने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जमीन हमारे नाम से नहीं रहने के कारण हम कई सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. जिसके चलते हम पिछड़ रहे हैं. इसी कारण हम लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. वहीं गांव के जमींदार सह मुखिया ठाकुर रविशंकर का कहना है कि सीएनटी एक्ट में इसका प्रावधान है, अगर सरकार इस पर कोई निर्णय लेती है, तो बेहतर होगा.

This post has already been read 7106 times!

Sharing this

Related posts