ज्ञानोदय स्मार्ट क्लास से जुड़े जिले के 11 और सरकारी स्कूल

गोड्डा: ज्ञानोदय के तहत जिन स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है उसी क्रम में जिले के 11 और स्कूलों का नाम जुड़ गया है। ये सभी ग्यारह स्कूल बसंतराय, बोआरीजोर महागामा, सुंदरपहाड़ी और गोड्डा प्रखंड में मौजूद हैं। ये स्मार्ट क्लास सभी प्रखंड़ो के उत्क्रमित विद्य़ालयों में लगाए गए हैं जिसे अदाणी फाउंडेशन द्वारा मुहैया कराया गया है। स्मार्ट क्लास लगने के बाद अब बच्चे ऑडियो-विजुअल माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। प्लस टू स्कूल धमनी की छात्रा रानी कुमारी कहती है, जिले के दूसरे स्कूलों में स्मार्ट-क्लास की जानकारी पाकर हमें भी अपने स्कूल में स्मार्ट क्लास लगने का इंतजार था। यूएमएस कुशमारा स्कूल की छात्रा अनिसा खातून कहती है, स्मार्ट क्लास में पढ़ना उनके लिए एक अनूठा अनुभव है। फिलहाल जिले के 163 स्कूलों में ज्ञानोदय के तहत स्मार्ट क्लास कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है और इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले चालीस हजार से ज्यादा बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। महागामा प्रखंड में मौजूद उत्क्रमित हाई स्कूल नारायणपुर के शिक्षक कमर नुसरत कहते हैं कि जबसे हमारे स्कूल में स्मार्ट क्लास के जरिए पढ़ाई शुरू हुई है क्लास में बच्चों की उपस्थिति में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। गोड्डा प्रखंड की यूएमएस जमनीपहाड़पुर की शिक्षिका देवकी कुमारी कहती है, अदाणी फाउंडेशन की तरफ से मिले ट्रेनिंग की बदौतल हमें स्मार्ट-क्लास के संचालन में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। फाउंडेशन की तारीफ करते हुए देवकी कहती है, ज्ञानोदय टीम के सदस्य किसी भी समय हमारी मदद के लिए तैयार रहते हैं। ज्ञानोदय जिला प्रशासन की बेहद महात्वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसे उपायुक्त किरण कुमारी पासी के दिशानिर्देश पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा चलाया जा है। पिछले साल शुरू हुए ज्ञानोदय कार्यक्रम के तहत पहले जिले के सभी हाई स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगाया गया और अब मध्य विद्यालयों में भी स्मार्ट क्लास लगाया जा रहा है।

This post has already been read 7097 times!

Sharing this

Related posts