रजरप्पा/रामगढ़ : महिला दिवस के अवसर पर आज चितरपुर प्रखण्ड के सैकड़ों महिला समूहों का एक दिवसीय सम्मेलन रजरप्पा स्थित डीएवी ग्राउंड में आयोजित किया गया. जिसमें महिलाओं को सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला उत्थान संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रदेश के जल संसाधन मंत्री चन्द्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई सार्थक पहल की है. इस प्रकार के कार्यक्रम से महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास होता है.
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि नये भारत मे महिलाओं का विशेष योगदान होगा. महिलाएं जागरूक होंगी, तभी समाज मे जागरूकता आयेगी.
मौके पर रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, जीप सदस्य गोपाल चौधरी, पवन शर्मा, आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, प्रखण्ड अध्यक्ष दिवाकर नायक, पंकज महतो,राजेन्द्र महतो, सुराली महतो सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं.
This post has already been read 8137 times!