विकास कुमार मुंडा एवं नीलकंठ सिंह मुंडा द्वारा बुंडू में नए बनने वाले मॉडल ब्लॉक का शिलान्यास

राँची । बुंडू में नए बनने वाले मॉडल ब्लॉक का शिलान्यास माननीय ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा एवं तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कर की गई। तत्पश्चात बुंडू ब्लॉक परिसर में ही एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें विधायक विकास कुमार मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय मंत्री जी का शुक्रगुजार हूँ । कि उन्होंने तमाड़ विधानसभा को हमेशा अपने विधानसभा की तरह ही विकास किया है इन चार सालों में बहुत ही महत्वपूर्ण सड़कें तमाड़ को मिली है ।और विधायक ने मंत्री जी को बुंडू प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़को के विषय मे धयान दिलाया कि एस एस हाई स्कूल से चुरगी तक का सड़क की हालत बहुत ही खराब है और रेदा मोड़ से तिलाईपीढ़ी होते हुए दसम फॉल तक कि सड़क की हालत तो चलने लायक भी नही है बीते दिन में खुद किसी कार्यक्रम के सिलसिले में वहां गया तो मुझे इतनी परेशानी हुई तो गाँव के लोग कैसे सफर करते होंगे।तिलाईपीढ़ी गाँव के सैकड़ो महिलाये ओर पुरुषो ने भी विधायक जी के साथ खुद इस सड़क के लिये आग्रह किया। माननीय मंत्री से अपने संबोधन में कहा कि क्योंकि मेरा मामा घर भी तमाड़ ही इसलिए मैंने कभी तमाड़ को खुद से अलग नही रखा और विधायक रिश्ते में मेरा भतीजा लगता है इसलिये बेटा मांगेंगे तो देना ही पड़ेगा । और आपके विधायक तो हमसे हमेसा इस विधनसभा के लिए हर हफ्ते सड़क पुल पुलिया मांगते ही रहते है। और आपलोगो को में बता देना चाहता हूँ कि एस एस हाइ स्कूल से चुरगी तक सड़क की स्वीकृति आपके विधायक के प्रयास से एक दो दिनों में हो जाएगी और संभवतः लोकसभा चुनाव के बाद इसका निर्माण भी सुरु हो जाएगा।साथ तिलाईपीढ़ी वाले सड़क के लिए दो दिनों के अंदर सर्वे कराके इसका डीपीआर जल्द से जल्द तैयार कराया जाएगा और इसी साल इसका निर्माण भी सुरु कर दिया जाएगा।इस कार्यक्रम में नगरअध्यक्ष राजेश उरांव,बुंडू प्रमुख,कपिल महतो,वार्ड पार्षद गण -अंजू देवी,कमला देवी,निर्मला देवी,घासीराम उरांव, अरसद अंसारी,पूर्व पार्षद दिलीप स्वांसी,नेपाल दास,जितेंद्र उरांव (बड़का),विधायक प्रतिनिधि,शिवनाथ सिंह मुंडा,कालेश्वर मुंडा,पंचायत समिति गिरीश सिंह मुंडा,वासु सेठ,जीतू,रंजीत लाहिरी, कवि नायक,प्रेमा यादव,शिवनाथ महतो,राजीव लोचन महतो,प्रशांत हालदार,प्रवीर विद,मोनू जायसवाल के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

This post has already been read 8329 times!

Sharing this

Related posts