हजारीबाग हवाई अड्डा की जयंत सिन्हा ने रखी आधारशिला

हजारीबाग : हजारीबाग हवाई अड्डा का भूमि पूजन केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने किया. इस मौके पर झारखंड सरकार नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी मौजूद थे. हजारीबाग के नगवां और चुरचू गांव की 208 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण किया जाना है. हालांकि इस शिलान्यास कार्यक्रम में दो तरह की तस्वीरें देखने को मिली. जहां हवाई अड्डा परिधि के एक तरफ मुआवजा नहीं मिलने के कारण आज के कार्यक्रम का शांतिपूर्वक विरोध किया गया और बताया गया कि हवाई अड्डा भूमि अधिग्रहण का मामला अब तक हाई कोर्ट में चल रहा है. लिहाजा जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिलता तब तक इस तरह के किसी भी शिलान्यास कार्यक्रम से प्रभावित भू रैयत खुद को दूर रखेंगे.

वहीं दूसरी तस्वीर जहां स्थानीय सांसद और केंद्रीय नागर  उड्डयन मंत्री सिन्हा के द्वारा नगमा चुरचू हवाई अड्डे का परिधि के पूरब दिशा में भूमि पूजन किया जाना, जहां उन्होंने हवाई अड्डे की स्वीकृति दिलाने को उन्होंने उनका और राज्य सरकार का अथक प्रयास बताया. इसे एक बड़ी उपलब्धि करार दी.

 

This post has already been read 8221 times!

Sharing this

Related posts