राहुल ने सरकार पर लगाया दलितों व आदिवासियों के अधिकारों की अनदेखी का आरोप

नई दिल्ली ।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर दलितों-आदिवासियों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि देशभर में हो रहे उनके आंदोलन का वह समर्थन करते हैं।
ट्विटर के माध्यम से राहुल गांधी ने कहा कि देश के आदिवासी और दलित भाई-बहन संकट में हैं। प्रधानमंत्री की झूठी क़समों और झूठे वादों ने उन्हें सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है। उनके जंगल और जीवन के अधिकार पर निरंतर हमला हुआ है। वन अधिकार छीने जाने से लेकर संवैधानिक आरक्षण में छेड़छाड़ तक के मुद्दे पर वह पूरी तरह से उनके साथ खड़े हैं।
राहुल ने इस संबंध में एक समाचार साझा किया है। इसके अनुसार देश के विश्वविद्यालयों में 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम की जगह 13 प्वाइंट रोस्टर लागू किए जाने सहित कई मांगों को लेकर आज भारत बंद है। देशभर में दलित-आदिवासी संगठन जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।

This post has already been read 9253 times!

Sharing this

Related posts