आरबीआई ने एसबीआई, बीओबी, कॉर्पोरेशन बैंक, यूनियन बैंक पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चार सरकारी बैंकों पर पांच करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना आरबीआई के नियमों, निर्देशों के पालन में कोताही करने के चलते लगाया गया है। इन चार सरकारी बैंकों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सबसे ज्यादा दो करोड़ रूपये का जुर्माना एसबीआई को देना होगा।
आरबीआई प्रवक्ता के मुताबिक रिजर्व बैंक ने ये वित्तीय दंड जनवरी, 2019 तक आरबीआई के विभिन्न नियमों, निर्देशों के पालन नहीं करने पर लगाया है। ये बैंक अपने वित्तीय संसाधनों का सही उपयोग करने में असफल साबित हुए। इसके अलावा ये बैंक अन्य बैंकों के साथ जानकारी शेयर करने में गलती करते रहे। इतना ही नहीं बैंकों में घोटालों को लेकर भी ये बैंक जानकारी देने में देर करते रहे।
इसके अलावा बैंक खातों को लेकर भी इन बैंकों का कामकाज नियमानुसार नहीं रहा। इसके चलते एसबीआई पर दो करोड़ रूपये तथा यूनियन बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा पर एक-एक करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

This post has already been read 7182 times!

Sharing this

Related posts