कम वोट पड़ने वाले 133 मतदान केंद्रों के लिए विशेष योजना तैयार

मेदिनीनगर। पिछले लोकसभा चुनाव में सबसे कम मत पड़ने वाले 133 मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है। इन मतदान केंद्रों के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत विशेष कार्य योजना बनाई गई है। जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में इन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। इसके साथ ही जिले के सभी मतदान क्षेत्रों में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किये जा रहे हैं।
पलामू जिला के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत कुण्डपानी मतदान केंद्र, मनातू प्रखंड के डुमरी पंचायत, चैनपुर प्रखंड के भड़गावां, बुढिबीर, हरिनामांड तथा झरिवा, पाटन प्रखंड के सेमरी क्लस्टर, प्रखंड तरहसी के पंचायत उदयपुर के मतदान केंद्र संख्या 87 उत्क्र0म0वि0 लकड़ाही, पाण्डु प्रखंड के ग्राम लेदुका तथा जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न ग्रामों में इवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण और मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अबतक जिले के कुल 165566 मतदाता जागरुकता अभियान में भाग ले चुके हैं। पिपरा प्रखंड के बूथ संख्या 266 राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय दमवां के पश्चिमी भाग में बीएलओ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन किया गया। 15508 मतदाताओं द्वारा मॉक पोल किया गया। अभीतक जिले में कुल 161399 मतदाताओं द्वारा मॉक पोल किया जा चुका है। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर निबंधन के लिए 23 एवं 24 को विशेष शिविर का आयोजन करने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया है। इस शिविर में दिव्यांग मतदाताओं को विशेष कर निबंधन कार्य कराया जाना है।

This post has already been read 8739 times!

Sharing this

Related posts