मार्केट कैप में 1.54 लाख करोड़ का इजाफा

मुंबई । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 400 अंकों की आई तेज उछाल से मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 1.54 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई। शेयर बाजार की हैसियत बढ़कर 137.78 लाख करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार पूंजीकरण 136.24 लाख करोड़ रुपये था। बुधवार के कारोबार के दौरान करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कुल 29,880.63 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है, जबकि बाजार के कैश सेगमेंट में कुल 2,043.85 करोड रुपये का टर्नओवर रहा।
बुधवार के कारोबार के दौरान बी ग्रुप की 21 कंपनियों पर अपर सर्किट लगी, जबकि 19 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी थी। बी ग्रुप की कुल 391 कंपनियों में से 158 कंपनियों पर अपर सर्किट तथा 233 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी है। इसके अलावा 2,962 कंपनियों के 11,47,680 सौदे के जरिए कुल 16.45 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इस दौरान 1490 स्क्रिप्स में बढ़त रही है, जबकि 1121 स्क्रिप्स में कमी आई है। इस 155 स्क्रिप्स भी यथावत रही।
बीएसई में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4,701.54 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 3,988.07 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 2,561.58 करोड रुपये के शेयर खरीदे और 2,448.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 713.47 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 113.27 करोड़ रुपये का ही निवेश किया।

This post has already been read 9098 times!

Sharing this

Related posts