मुंबई। गुरुवार के कारोबार में सुबह से ही सुस्ती देखी जा रही है। हालांकि बुधवार की तेज बढ़त के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 80.74 अंक या 0.60 फीसदी की उछाल के साथ 35,837 अंक पर ओपन हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 8.65 अंकों या 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त लेकर 10,744.10 अंक पर खुला था। फिलहाल बीएसई सेंसेक्स +35.52 अंक या +0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 35,791.78 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई भी 6.40 अंक या 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 10,741.85 अंक पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में बीएसई के सेंसेक्स की 34 कंपनियों के शेयरों में खरीदारी देखी गई, जबकि 6 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हावी रही। एनएसई पर 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर ट्रेंड कर रहे थे, जबकि 23 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।
बीएसई पर कॉर्प बैंक +14.12 फीसदी, यूको बैंक +8.75 फीसदी, आईओबी +6.94 फीसदी और आंध्र बैंक +6.05 फीसदी की तेज उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि आईएल एंड एफएस ट्रान्स के शेयरों में -4.90 फीसदी, इन्फ्रा टेल -3.37 फीसदी, रेडिको -3.24 फीसदी और इंफो एज इंडिया -3.17 फीसदी की तेज गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा आईसीआईसी के शेयर में 1.55 फीसदी, सनफॉर्मा में 1.31 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.27 फीसदी, ओएनजीसी में 1.25 फीसदी और टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर में 1.23 फीसदी की तेजी देखी गई है। दूसरी ओर, सेंसेक्स में इन्फोसिस के शेयर में 1.30 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.08 फीसदी, येस बैंक में 0.92 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.51 फीसदी और एचसीएल टेक के शेयर में 0.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस के शेयर में 1.75 फीसदी, सन फॉर्मा में 1.36 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 2.29 फीसदी, ग्रासिम में 2.26 फीसदी, टेक महिंद्रा के शेयर्स में 1.60 फीसदी, ओएनजीसी में 1.25 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के शेयर में 1.00 फीसदी की तेजी देखी गई है, जबकि इन्फ्रा टेल के शेयर में 3.00 फीसदी, इन्फोसिस के शेयर में 1.33 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.26 फीसदी, येस बैंक 1.38 फीसदी और एचसीएल टेक में 0.73 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
This post has already been read 11664 times!