गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 123 अंक लुढ़का

मुंबई ।  इस कारोबारी सप्ताह शेयर बाजार में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी रहा है। भारतीय शेयर बाजारों के साथ ही गुरुवार को एशियाई बाजारों से भी कमजोर संकेत देखने को मिले हैं। एसजीएक्स निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहा है। हालांकि अमेरिका का डाओ जोन्स 125 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ है। गुरुवार को अब तक के कारोबार में सेंसेक्स 35,910.96 अंक पर कारोबार कर रहा है| इसमें 123.15 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट दर्ज हो चुकी है| निफ्टी भी 10,748.25 अंक पर 45.40 अंक या 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 31 कंपनियों के शेयरों के भाव में कमी आई है, जबकि 18 कंपनियों के शेयरों में उछाल आई है।
गुरुवार के कारोबार में गिरावट देखी गई है। सेंसेक्स और निफ्टी के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स के शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 140011 अंक पर नजर आ रहा है| स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 13308 अंक पर चला गया है। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी की गिरावट में कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.20 फीसदी की गिरावट दर्ज हो चुकी है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.18 फीसदी की कमजोरी देखी गई है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में पीएसयू बैंक, आईटी और मेटल शेयर बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव देखा गया है। हालांकि निफ्टी ऑटो, रियल्टी, फॉर्मा, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक के शेयर्स में आई उछाल से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.26 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.77 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 1.67 फीसदी की गिरावट देखी गई है। इस दौरान निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.84 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.14 फीसदी, फॉर्मा इंडेक्स में 0.32 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.61 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी बैंक फिलहाल 0.10 फीसदी की मामूली बढ़त बनाए हुए है।
अब तक के कारोबार में येस बैंक के शेयर्स में 24.82 फीसदी, सीजी पॉवर के शेयर्स में 19.37 फीसदी, इक्रा के शेयर्स में 9.59 फीसदी और टाइम टेक्नो के शेयर्स में 6.29 फीसदी की बढ़त दर्ज हो चुकी है| ओरेकल फिन का शेयर 7.68 फीसदी, रेपको होम 7.45 फीसदी, एनबीसीसी 6.60 फीसदी और नाल्को का शेयर 5.31 फीसदी की गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।

This post has already been read 9815 times!

Sharing this

Related posts