ओरेकल का शुद्ध मुनाफा 289 करोड़

मुंबई। ओरेकल फाइनेंशियल को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा पिछले साल की तुलना में मामूली बढ़त हासिल करते हुए 289.51 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि कंपनी की बिक्री व परिचालन आय में कमी आई है। इसके अलावा कंपनी ने जेन मर्फी को अतिरिक्त डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है। जेन मर्फी बतौर गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में भी जिम्मेदारी निभाएंगे।
बाजार नियामक को सूचित करते हुए ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेस सॉफ्टवेयर लिमिटेड ने बताया कि कंपनी ने 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है। इस वित्तीय नतीजों के अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 289.51 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 225.96 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय हालांकि घटकर 852.77 करोड़ रुपये रह गई है| पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने बिक्री व परिचालन से 920.65 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया था।
कंपनी की ओर से तिमाही का समेकित वित्तीय परिणाम भी घोषित किया गया है। 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही के समेकित वित्तीय परिणामों के अनुसार इस तिमाही में समूह का समेकित शुद्ध मुनाफा 306.01 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल 289.69 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इसी तरह, समूह की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 1202.83 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1075.60 करोड़ रुपये का समेकित आय अर्जित किया था।

This post has already been read 10430 times!

Sharing this

Related posts