तेज शुरुआत के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स 140 अंक लुढ़का

मुंबई। शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुलने के एक घंटे के भीतर ही 140 अंकों की गिरावट में चला गया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 125.18 अंक या 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,811.68 अंक पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.70 अंक या 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 11,890.30 अंक पर खुला था। एक घंटे के भीतर ही दोनों सूचकांकों पर बिकवाली हावी हो गई औऱ लाल निशान में चले गए। फिलहाल एनएसई -36.85 अंक या -0.31 प्रतिशत लुढ़ककर 11,828.75 अंक पर लाल निशान में कारोबार कर रहा है, जबकि बीएसई -141.73 अंक या -0.36 फीसदी फिसलकर 39544.77 अंक पर लाल निशान में ट्रेंड कर रहा है। 

रियल्टी सेक्टर 1.94 फीसदी फिसला
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सभी इंडेक्स 0.25 फीसदी तक की गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। एनएसई पर 17 कंपनियों के शेयरों में खरीदारी देखी गई है, जबकि 33 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हावी है। इसी तरह बीएसई सेंसेक्स की 10 कंपनियों के शेयर्स तेज बढ़त के साथ हरे निशान में हैं, तो 20 कंपनियों के शेयर लाल निशान में भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई पर रियल्टी सेक्टर की कंपनियां 1.94 फीसदी, हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियां 0.84 फीसदी और बैंकेक्स में 0.80 फीसदी की गिरावट दर्ज हो चुकी है। 

इन शेयरों में तेजी 

बीएसई पर अदाणी ग्रीन 11.09 फीसदी, अदाणी ट्रांसमिशन 4.74 फीसदी, अदानी पॉवर 4.15 फीसदी, किर्लोस्कर इंजन 1.71 फीसदी, सीईएससी 0.65 फीसदी, ग्रीन प्लाय इंडस 0.12 फीसदी की बढ़त देखी गई है। हालांकि ओएनजीसी के शेयर में 1.80 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.82 फीसदी, एनटीपीसी में 0.67 फीसदी, टाटा स्टील में 0.79 फीसदी और एलएंडटी के शेयर में 0.52 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। एनएसई पर बीपीसीएल के शेयर में सर्वाधिक 1.16 फीसदी, आईओसी में 0.86 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.69 फीसदी, जी लिमिटेड में 0.67 फीसदी और इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस में 0.56 फीसदी की मजबूती देखी गई है। 

इन शेयरों में गिरावट 

बीएसई पर येस बैंक के शेयर में सर्वाधिक -5.91 फीसदी, सन फॉर्मा -2.86 फीसदी, टाटा मोटर्स में -2.29 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में -2.63 फीसदी, बजाज ऑटो में -1.26 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 0.64 फीसदी की कमजोरी देखी गई। एनएसई पर येस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 2.24 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.01 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स में 0.76 फीसदी, आयशर मोटर्स में 0.74 फीसदी और कोल इंडिया के शेयर में 0.72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा गोदरेज पीआरपी -10.84 फीसदी, बालकृष्णा -4.13 फीसदी, लाल पैथलैब -2.74 फीसदी, जीडीएल -2.07 फीसदी और चेन्नई पेट्रो -0.75 फीसदी की गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।

This post has already been read 5629 times!

Sharing this

Related posts