शराब की बोतल पर महात्मा गांधी की तस्वीर छापने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मंगलवार को शराब की बोतलों पर महात्मा गांधी की तस्वीर छापने वाली शराब कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने राज्यसभा में शून्य काल के दौरान यह मुद्दा उठाया।

संजय सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने जीवन भर शराबबंदी की वकालत की, लेकिन इजराइल की एक शराब कंपनी माका ब्रेवरी ने शराब की बोतलों पर महात्मा गांधी की तस्वीर लगा रखी है। यह अपमानजनक और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्रालय से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।

This post has already been read 5175 times!

Sharing this

Related posts