बंगाल की जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों की सुरक्षा बढ़ी, दूसरी सेल में किया शिफ्ट

कोलकाता। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के दो सुधारगृहों में बंद पाकिस्तान के 14 कैदियों को सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुख्ता सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर इन सभी कैदियों को दूसरी सेल में शिफ्ट कर दिया गया है।
मंगलवार को पश्चिम बंगाल के कारागार मंत्री उज्जवल विश्वास ने कहा है कि राजस्थान की जेल में हुई घटना को देखते हुए पाकिस्तान के बंदियों को अन्य कैदियों से अलग रखे जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। पाकिस्तान के कैदियों को कड़ी सुरक्षा वाले सेल में भेज दिया गया है।
जेल अधिकारियों के मुताबिक, प्रेसिडेंसी जेल में चार और दमदम सेंट्रल जेल में बंद 10 पाकिस्तानी कैदियों में से अधिकतर कैदियों का अपने साथियों के साथ अच्छा व्यवहार है, फिर भी पुलवामा हमले के बाद की स्थिति को देखते हुए किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाया जा सकता है। इन सभी 14 कैदियों के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जेल प्रबंधन को अतिरिक्त तौर पर सतर्क रहने को कहा गया है, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे।

This post has already been read 7399 times!

Sharing this

Related posts