चुनाव को लेकर की गई समीक्षा बैठक

गोड्डा। उपायुक्त किरण पासी की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी कोषांगो के वरीय पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इवीएम कोषांग की समीक्षा की गई।महोदया द्वारा जानकारी दी गई कि ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन 5 मई को संपन्न होगी तथा कमीशनींग का कार्य 6 मई को शुरू होगा इस कार्य हेतु सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो का दो दिवसीय ट्रेनिंग 2 एवं 3 मई को करने का निर्देश दिया गया । प्रशिक्षण कोषांग को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक कर्मी को ठीक ढंग से इवीएम एवं वीवीपेट का ट्रेनिंग करवाना है ताकि मतदान के दिन कोई समस्या उत्पन्न ना हो । कोई भी मतदान कर्मी शराब का सेवन करता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी । पोस्टल बैलेट हेतू भी कर्मियों को प्रशिक्षण देना है । सभी मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 6 मई को होगा। मतदान कर्मियों के कल्याण हेतु भी सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी। सभी मतदान कर्मियों का मानदेय उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। मतदान कर्मियों के लिए पानी, प्रकाश, खाना एवं शौचालय की व्यवस्था भी होगी। सभी मतदान कर्मियों का पहचान पत्र जल्द ही निर्गत की जाएगी। पुलिस बल को प्रशिक्षण प्रखंड मे ही दी जाएगी। बीएलओ हेल्पडेस्क में कार्य करेंगे तथा मतदाताओं को सहायता प्रदान करेंगे उनके द्वारा शत प्रतिशत मतदाताओं को ईपीक का वितरण किया जाएगा। इस सभी कार्य को संपन्न कराने हेतु सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। नेत्रहीन मतदाताओं को सहायता प्रदान करने हेतु सभी बीएलओ को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग से कतार की व्यवस्था होगी तथा मतदान में उसे प्राथमिकता दी जाएगी। हर मतदान केंद्र में बच्चों के लिए क्रेंच की व्यवस्था होगी ताकि महिलाएं बिना किसी व्यवधान के मतदान कर सके। माइक्रो ऑब्जर्वर को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रखंडों में कार्य कर रहे हैं ई ब्लॉक मैनेजर को भी चुनाव कार्य में विभिन्न कोषांगो में लगाया जाएगा। जिले के प्रत्येक चेक नाका में दंडाधिकारी तथा होमगार्ड को प्रतिनियुक्त किया जाएगा और वहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित प्रकाश तथा जिला जनसंपर्क अधिकारी नियाज अहमद उपस्थित थे।

This post has already been read 8371 times!

Sharing this

Related posts